पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा- आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही सरकार, उसे शाहीन बाग की परवाह नहीं


वाराणसी. अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार पर एससी-एसटी आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है, साथ ही कहा कि सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की सरकार को शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन की कोई परवाह नहीं है।  


यहां के मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस किसी को भी संविधान को तोड़ने-मरोड़ने नहीं करने देगी। हम भाजपा सरकार की इस मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे। सड़क से लेकर संसद तक हम इस लड़ाई को लड़ेंगे।


एससी-एसटी का आरक्षण समाप्त करना चाहती है सरकार- हुड्‌डा


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एससी-एसटी आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। सरकार पूरी तरह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे पर काम कर रही है। सरकार वंचित तबके की बात तो करती है लेकिन उसका एजेंडा कुछ और है।


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट तक भी जाएंगे। अपनी मंशा के अनुरूप देश चलाने का किसी को भी हक नहीं है। यहां प्रजातंत्र है और देश संविधान के हिसाब से ही चलेगा। वाराणसी पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा का एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय युवाओं ने जोरदार स्वागत किया।