रिटायर्ड कर्नल के घर चोरी करते वक्त जागी देशभक्ति, 1500 रुपए चुराए और दीवार पर लिख गया यह बात


केरल में कोच्चि के तिरुवनकुलम में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक चोर घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था लेकिन जब उसे पता लगा कि जिस घर में वह चोरी करने आया है वह एक रिटायर कर्नल का घर है तो उसके अंदर देशभक्ति जाग गई। चोर ने घर से एक शराब की बोतल और 1500 रुपए चुराए और एक दिलचस्प नोट छोड़ गया। चोर ने घर में घुसकर चोरी करने के लिए भी कर्नल से माफी मांगी और घर की एक दीवार पर अपने दिल की बात लिखकर चला गया। चोर ने 1500 रुपए चुराने की वजह बताते हुए भी अपनी सफाई दी।


चोर ने दीवार पर लिखी यह बात


रिटायर कर्नल के घर चोर के घुसने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, इससे भी ज्यादा चर्चा चोर के द्वारा दीवार पर छोड़े गए नोट को लेकर हुई, जिसमें उसने बाइबिल का भी हवाला दिया। चोर ने दीवार पर लिखा 'मुझे यह तब महसूस हुआ कि यह एक आर्मी ऑफिसर का घर है जब मैंने आर्मी की कैप देखी। अगर मुझे पहले इस बात की जानकारी होती तो मैं इस घर में चोरी करने के लिए घुसता ही नहीं।' चोर ने अपने इस मैसेज में आगे लिखा 'मैंने बाइबिल की Seventh Commandment का उल्लंघन किया है। लेकिन तब तुम नर्क की यात्रा में मेरे से पहले होगे।'


चोर रिटायर्ड कर्नल के घर में एक बैग भी छोड़ गया जिसमें एक टायर की दुकान के दस्तावेज थे। इस बैग के साथ भी चोर ने एक नोट लिखा जिसमें उसने कहा 'कृपया इसे दुकान मालिक को लौटा दें।' इतना ही नहीं चोर ने शराब की बोतल और 1500 रुपए ले जाने के पीछे इतना जोखिम उठाने को वजह बताई।


पुलिस के मुताबिक, चोर ने घर के कमरों की तलाशी ली होगी, इसी दौरान उसे कर्नल की मिलिट्री कैप नजर आई होगी, जिसके बाद उसे अहसास हुआ होगा कि यह किसी आर्मी ऑफिसर का घर है। पुलिस का कहना है कि उसके द्वारा दीवार पर लिखे नोट से साबित होता है कि उसने घर में चोरी नहीं की, क्योंकि उसने बाइबिल का हवाला भी दिया है।


गौरतलब है कि यह घटना उस वक्त घटी जब रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर 2 महीने के लिए परिवार के साथ घर से बाहर गए हुए थे। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर की बाई साफ सफाई करने के लिए आई। इसके बाद पुलिस में शिकायत होने के बाद मामला खुला।


 


Posted By: Neeraj Vyas